raid-at-rjds-rajya-sabha-mp-ashfaq-karim-fayaz-ahmed-and-mlc-sunil-singhs-residence news-update-today
raid-at-rjds-rajya-sabha-mp-ashfaq-karim-fayaz-ahmed-and-mlc-sunil-singhs-residence news-update-today

बिहार:  बिहार (Bihar) विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना है. उसके पहेले लालू प्रसाद यादव के करीबियों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. गुरुग्राम मे तेजस्वी मॉलपर CBI ने छापेमारी की है.

CBI और ED की टीमें बुधवार को देश में 22 ठिकानों पर छापे मार रही है। CBI की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर छापा मारा। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का है। इसे दोजाना की कंपनी बना रही है।

इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है।

उधर, ED ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ED की रेड जारी है। झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ED छानबीन कर रही है।

मधुबनी में RJD के राज्यसभा के सांसद फैयाज अहमद के घर छापा पड़ा है जबकि इससे पहले RJD के MLC सुनील सिंह के घर पर CBI ने छापा मारा है. छापे की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बता दें, आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है.

यह भी पढ़ें : RJD : बिहारमध्ये बहुमत चाचणीआधी सीबीआयची RJD च्या नेत्यांच्या घरांवर छापे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here