
बिहार: बिहार (Bihar) विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना है. उसके पहेले लालू प्रसाद यादव के करीबियों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. गुरुग्राम मे तेजस्वी मॉलपर CBI ने छापेमारी की है.
CBI और ED की टीमें बुधवार को देश में 22 ठिकानों पर छापे मार रही है। CBI की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर छापा मारा। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का है। इसे दोजाना की कंपनी बना रही है।
इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है।
उधर, ED ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ED की रेड जारी है। झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ED छानबीन कर रही है।
Bihar | CBI raid underway at the residence of former RJD MLC Subodh Roy in Patna.
Raids are underway at the residences of RJD leaders Sunil Singh, Ashfaque Karim and Faiyaz Ahmad as well in connection with the alleged land-for-job scam. pic.twitter.com/fHOqOvWAdM
— ANI (@ANI) August 24, 2022
मधुबनी में RJD के राज्यसभा के सांसद फैयाज अहमद के घर छापा पड़ा है जबकि इससे पहले RJD के MLC सुनील सिंह के घर पर CBI ने छापा मारा है. छापे की टाइमिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बता दें, आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है.
यह भी पढ़ें : RJD : बिहारमध्ये बहुमत चाचणीआधी सीबीआयची RJD च्या नेत्यांच्या घरांवर छापे