former-maharashtra-minister-ncp-leader-anil-deshmukh-bail-from-bombay-high-court-news-update-today
former-maharashtra-minister-ncp-leader-anil-deshmukh-bail-from-bombay-high-court-news-update-today

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के एक मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उनसे 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

देशमुख, सोमवार को करीब दोपहर 12 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। उनसे रात 12 बजे से अधिक समय तक ईडी कार्यालय में पूछताछ होती रही। इंडियन एक्सप्रेस को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रात लगभग 1.30 बजे, 71 वर्षीय अनिल देशमुख को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया। इससे पहले दिन में, ईडी के अतिरिक्त निदेशक सहित अधिकारियों की एक टीम ने देशमुख का बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली से आई थी।

यह भी पढें : Anil Deshmukh Arrested : माजी गृहमंत्री अनिल देशमुखांना ईडीकडून अटक

शमुख इससे पहले ईडी के कम से कम पांच समन में शामिल नहीं हुए थे। इन समन को रद्द करने के लिए वो बंबई हाईकोर्ट भी चले गए थे। ईडी के सामने पेश होने से पहले सोमवार को अनिल देशमुख ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो जांच में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा- “मुझे ईडी का समन मिला है और मीडिया ने गलत तरीके से रिपोर्ट किया है कि मैं जांच में सहयोग नहीं कर रहा हूं। प्रत्येक समन के बाद, मैंने ईडी को सूचित किया कि मेरी याचिका कोर्ट में लंबित है। मैं फैसला आते ही ईडी के समक्ष खुद को पेश कर दूंगा। मेरे स्टाफ और मेरे परिवार ने तलाशी के दौरान हमेशा ईडी का सहयोग किया है। मैंने सीबीआई के पास अपने बयान भी दर्ज किए हैं। आज मैं ईडी के सामने पेश हो रहा हूं”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here