दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने अपनी Hornet 2.0 मोटरसाइकिल का नया रेपसोल एडिशन (Hornet 2.0 Repsol Edition) लॉन्च किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जिसकी कीमत कंपनी ने 1.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) रखी है। बाइक में सिर्फ नई पेंट स्कीम दी गई है, जो होंडा की रेपसोल रेसिंग टीम से प्रेरित है। हालांकि बाइक के इंजन या फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया।
184 सीसी का इंजन
होंडा हॉर्नेट 2.0 मोटरसाइकिल में 184 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 17.26PS की पावर और 16.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के दोनों वील्ज में डिस्क ब्रेक और सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।
बाइक में फुली डिजिटल मीटर दिया गया है जो गियर पॉजिशन इंडीकटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, बैटरी वोल्टमीटर जैसी जरूरी जानकारी देता है और 5 स्तरों तक ब्राईटनैस कस्टमाइज़ करने का विकल्प देता है। बाइक में मिलने वाला आल अराउंड LED लाइटिंग पैकेज (LED हैडलैम्प विद पॉजिशन लैम्प, LED विंकर्स और एक्स-शेप का LED टेल लैम्प) बेहतर विज़िबिलिटी देते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को स्पोर्टी स्प्ल्टि सीट, इंजन स्टॉप स्विच, मस्क्युलर फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नए एडिशन वाला डियो स्कूटर
बाइक के अलावा कंपनी ने Dio स्कूटर का भी रेपसोल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने Dio Reps ol Honda Edition की कीमत 69,757 रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) रखी है। यह 110cc के PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) इंजन के साथ आता है। आरामदायक और सुविधाजनक राईड देने के लिए स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और साईड स्टेण्ड इंडीकेटर विद इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें
सपना चौधरी ने मां बनने के बाद लगाई स्टेज पर आग, धमाकेदार डांस वीडियो वायरल
देर तक गर्म पानी से नहाना छीन सकता है आपकी खूबसूरती