latest-launch-realme-first-smartphone-realme-gt-5g-global-launched-with-qualcomm-snapdragon-888-know-price-and-specifications-21-news-update
latest-launch-realme-first-smartphone-realme-gt-5g-global-launched-with-qualcomm-snapdragon-888-know-price-and-specifications-21-news-update

नई दिल्ली । Realme GT 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जो Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। फोन 65W SuperDart चार्जर के साथ आएगा। फोन में एक 120Hz सुपर एमोलेड फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में कर्व्ड ग्लास डिजाइन दी गई है, जो एक 3D लाइट रिफ्लेक्टिंग पैटर्न के साथ आती है। साथ ही ड्यूल टोन Vegon लेदर का सपोर्ट दिया गया है। फोन की थिकनेस 8.4mm है। जबकि फोन का वजन 186 ग्राम है। Latest-launch-realme-first-smartphone-realme-gt-5g-global-launched-with-qualcomm-snapdragon-888-know-price-and-specifications-21-news-update

स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 5G स्मार्टफोन में एक 6.43 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश्ड और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगी। इसमें Samsung की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन के फ्रंट और रियर में ड्यूल लाइट सेंसर दिया गया है, जो 4,096 ऑटो ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है।

स्मार्टफोन स्टेनलेसस कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में 5nm प्रोसेस Qualcomm Snapdragon 888 5G का सपोर्ट मिलेगा, जो LPDDR5 और UFS 3.1 सपोर्ट के साथ आएगा।

फोन एंड्राइड 12 बेस्ड Beta 1 पर काम करेगा। Realme GT स्मार्टफोन में Sony का 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here