Indonesain boeing 737 crashes into sea afte taking off from jakarta
Indonesain boeing 737 crashes into sea afte taking off from jakarta

जर्काता  l इंडोनेशिया Indonesia की एयरलाइन श्रीविजया एयर Sriwijaya Air plane का एक विमान जकार्ता की खाडीमे क्रैश plane crashed हो गया. इसमें 62 लोगोंकी मौत हो गई. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता Jakarta से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान का संपर्क टूट गया था. अब खबर आ रही है कि रेस्क्यू टीम को जकार्ता से कुछ दूर  मलबा मिला है. 

ट्रैकिंग सर्विस फ्लाइटरडार24 ने अपने ट्विटर पर बताया कि फ्लाइट SJ182 ने ‘एक मिनट से भी कम समय में 10,000 फीट ऊंचाई खो दी थी.

जेट का वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया था 

श्रीविजया एयर की लापता फ्लाइट का नंबर SJ 182 था। बोइंग 737-500 क्लास के इस प्लेन ने जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया। उस समय विमान 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था। विमानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट FlightRadar24 के मुताबिक, उसे विमान के अचानक नीचे आने के संकेत मिले हैं।

एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी
फ्लाइट जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से पॉन्टिआनाक शहर के एयरपोर्ट के लिए निकाली थी, लेकिन बीच में ही लापता हो गई। इसकी सूचना मिलते ही जकार्ता और पॉन्टिआनाक एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स के परिजन पहुंच गए। दोनों एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची रही। परिजन रोते-बिलखते दिखे।

करीब 27 साल पुराना है हवाई जहाज
फ्लाइट राडार 24 ट्रैकिंग सर्विस ने ट्वीट कर कहा है कि विमान करीब 10 हजार फीट एल्टीट्यूड पर उड़ान भर रहा था. हवाई जहाज उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही लापता हो गया था. यह विमान (Boeing 737-500) करीब 27 साल पुराना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here