Election Commission Must Take Strict Action Against Vinod Tawde and BJP for Distributing Money in Virar: Nana Patole
Election Commission Must Take Strict Action Against Vinod Tawde and BJP for Distributing Money in Virar: Nana Patole

मुंबई, 19 नवंबर 2024 : चुनाव में सत्तारूढ़ दल पर सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किए जाने के अलावा पुलिस वाहनों में रसद भेजे जाने की खबरें आ रही। अब खुलासा हुआ है कि बीजेपी के राष्ट्रीय नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े मुंबई से सटे नालासोपारा में पैसा  बांटते हुए पकडे गए हैं। भाजपा विधानसभा चुनाव में अपनी हार को लेकर अभी डर गई है,यही वजह है कि अब वोट खरीदने के लिए भ्रष्टाचार से कमाए गए धन के सहारे लोगों के वोट खरीदकर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है।  इस खुलासे  भाजपा का असली चेहरा उजागर हो गया है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नाना पटोले ने मांग की है कि चुनाव आयोग को इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी और विनोद तावड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। 

इस संबंध में बोलते हुए नाना पटोले ने कहा कि 19 नवंबर 2024 को यह खुलासा हुआ था कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े विरार के होटल विवांता में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं।  बताया जा रहा है कि ये रकम 5 करोड़ रुपये थी।  इसे लेकर कई न्यूज चैनलों पर खबरें भी दिखाई गईं है। विरार में इस तरह से पैसों का बांटना बेहद गंभीर है।  इस मामले को दबाया जा सकता है, इसलिए चुनाव आयोग को बिना किसी के प्रेशर में आए निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से  सख्त कार्रवाई करके यह साबित करना चाहिए कि कानून की नज़र में सभी बराबर हैं।

यह भी पढें : विनोद तावडेंना तात्काळ अटक कराः रमेश चेन्नीथला 

पटोले ने कहा कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराना चुनाव आयोग का कर्तव्य है, लेकिन पिछले महीने की घटनाओं को देखते हुए ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ दलों के खिलाफ नहीं बल्कि विपक्षी दलों के खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है।  विपक्षी नेताओं के बैग की जांच करना और उनकी हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर को उड़ाने की इजाजत न देना, शिकायतों में शामिल है।  शुरुआती शिकायतों के बाद सत्ताधारी नेताओं के बैग चेक होते दिखाए गए। 15 दिन पहले पुणे हाईवे पर खेड़ शिवपुर इलाके में एक गाड़ी में 5 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि ये पैसे किसके हैं और यह भी साफ नहीं है कि इस मामले में आगे क्या हुआ। नासिक के एक होटल में बड़ी मात्रा में पैसे भी मिले थे, जिसका संबंध सत्ताधारी पार्टी से होने की बात भी सामने आई थी, लेकिन पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं थी।  विपक्ष के बैग में तो कुछ नहीं मिला लेकिन ऐसे मामले सामने आए हैं जहां सत्ताधारी पार्टियों के बैग में पैसे मिले हैं। राज्य के पूर्व गृह मंत्री की गाड़ी पर पथराव किया गया और वह घायल हो गये। नाना पटोले ने ये भी कहा कि ये छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, फुले और आंबेडकर के महाराष्ट्र में इस तरह कृत्य  शोभा नहीं देते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि  इस तरह से बीजेपी-शिंदे गठबंधन की चुनाव जीतने की कोशिश को महाराष्ट्र की जनता जनार्दन बर्दाश्त नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here