varanasi-muslim-girl-Iqra-anwar-khan of-varanasi-donated-11000-rupees-for-ayodhya-ram-temple-construction
varanasi-muslim-girl-Iqra-anwar-khan of-varanasi-donated-11000-rupees-for-ayodhya-ram-temple-construction

वाराणसी: राम मंदिर निर्माण Ram Mandir Nirman के लिए 3 करोड़ का दान जमा हो चुका है. इस अभियान में अयोध्या के मुस्लिम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इकरा अनवर खान Iqra anwar khan ने राम मंदिर निर्माण के तहत 11 हजार रुपये का दान दिया है. सबसे खास बात यह है की मुस्लिम युवती ने हाथ में बकायदा ‘श्रीराम’ के नाम का स्थाई टैटू बनवा लिया है.

बता दें की इकरा अनवर खान लॉ की छात्रा हैं. वहीं राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के समय बकायदा ‘श्रीराम’ के नाम का स्थाई टैटू भी अपने हथेली पर बनवाया है. और आज उसने मंदिर निर्माण के लिए 11 हजार रुपये दान दिए है.

इकरा अनवर का कहना है कि राम हमारे पूर्वज हैं और हमें मिलकर के इस मंदिर का निर्माण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये सियासत दार ही धर्म को बांटने का काम करते हैं, हमें उसमें बटना नहीं चाहिए.

हेही वाचा : गुजरात में बड़ा हादसा:ट्रक ने 20 लोगों को कुचला, 15 की मौत

हमें हर धर्म को सम्मान देना चाहिए और इसी सम्मान और भक्ति के कारण मैंने श्री राम मंदिर निर्माण में 11 हजार रुपये का योगदान दिया है. इकरा अनवर खान आगे कहती हैं कि राम मंदिर पूरी तरीके से भव्य रूप में बनेगा और मैं श्री राम के दर्शन करने वहां जाऊंगी.

‘श्रीराम’ के नाम का स्थाई टैटू

अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा कि इकरा अनवर ऐसी पहली मुस्लिम युवती हैं जो राम मंदिर निर्माण के धन संग्रह में 11 हजार रुपये की राशि चेक के माध्यम से दिया है.

हेही वाचा: भाजपाची सूज लोकांनी उतरवली; शिवसेनेचं भाजपवर टीकास्त्र

उन्होंने बताया कि समाज में धर्म जाति सिरसिया सरदारों के लिए ही हैं ना कि आस्था पर विश्वास रखने वालों के लिए.

गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जन संपर्क और योगदान अभियान चला रहा है, जो 27 फरवरी तक चलेगा.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए दान राशि एकत्रित करने के अभियान की शुरुआत हाल ही में हुई.

हेही वाचा : कथित पत्रकारावर कठोर कारवाई केली जाईल की…यही पुछता है भारत!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here