नई दिल्ली: जापानी ऑटोमेकर यामाहा yamaha ने अपने नेक्स्ट जनरेशन E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोटोटाइप पिछले दिनों अनवील्ड किया था. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 2019 में टोक्यो मोटर शो में शोकेस किया था. जिसके बाद से ही कंपनी इस स्कूटर को डेवलप करने में लगी हुई है. माना जा रहा है कि यामाहा का E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर 125cc के दूसरे स्कूटरों के समान पावरफुल होगा. वहीं कंपनी ने E01 ट्रेडमार्क के लिए पेटेंट की प्रोसेस भी शुरू कर दी है. जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये स्कूटर जल्द ही लॉन्च होने वाला है. आइए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में.
Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
कंपनी ने स्कूटर के हेड में एलईडी हैडलैंप दिया है. इसके साथ ही ओपनिंग हैच भी दिया है. जहां से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से चार्ज किया जा सकता है. वहीं यामाहा ने इस स्कूटर को बाइक्स की तरह डिजाइन किया है. जिससे राइड इसे चलाते समय बाइक और स्कूटर दोनों का लुफ्त उठा सके.
Yamaha के इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रियर साइड के डिजाइन की बात करें तो ये कॉन्सेप्ट बाइक के फैब्रिक कवरेड से बिल्कुल अलग है. कंपनी ने इस स्कूटर को ट्रेडिशनल लुक देने की कोशिश की है. इसके साथ ही स्कूटर की पिक्चर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें प्लास्टिक बॉडी वर्क ज्यादा किया गया है और एक बेहतरीन सीट दी गई है.
यह भी पढ़ेॆ : Tulsi Water Benefits : सुबह इस तरह पिएं तुलसी का पानी, दूर रहेंगी कई बीमारियां
carandbike.com के अनुसार जापानी पेटेंट डिपार्टमेंट ने जो पिक्चर रिलीज की है. उससे लॉन्चिंग के समय ये इलेक्ट्रिक स्कूटर थोड़ा अलग हो सकता है. क्योंकि कंपनी अभी इस स्कूटर में कई