amazon-vs-flipkart-sale-best-smartphone-under-rs-6000-to-30000-in-india-specifications-features-news-update
amazon-vs-flipkart-sale-best-smartphone-under-rs-6000-to-30000-in-india-specifications-features-news-update

Google ने अपने बहुचर्चित स्मार्टफोन Google Pixel 6 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक है। इस फोन में Tensor चिपसेट दी गई है, जो Snapdragon 765G चिप की तुलना में 80 प्रतिशत तेज काम करती है। इसके साथ ही यूजर्स को पिक्सल 6 स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा और 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलेगी।

Google Pixel 6 की स्पेसिफिकेशन

Google Pixel 6 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस वाटर और डस्ट रसिस्टेंट है। इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए गूगल निर्मित Tensor चिपसेट दी गई है, जो Snapdragon 765G प्रोसेसर की तुलना में 80 प्रतिशत फास्ट है। वहीं, यह डिवाइस Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Google Pixel 6 का कैमरा

कंपनी ने शानदार फोटो क्लिक करने के लिए Google Pixel 6 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन का कैमरा Magic Eraser और Action Pan जैसे फीचर सपोर्ट करता है। यूजर्स इसके जरिए 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Google Pixel 6 की बैटरी

Google Pixel 6 स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी मौजूद है। इसकी बैटरी 30W फास्ट चार्जिंग और 23W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा यूजर्स को स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

Google Pixel 6 की कीमत

Google Pixel 6 स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर यानी करीब 45,900 रुपये है, लेकिन इसके टॉप वेरिएंट की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वहीं, इस फोन को Kinda Coral, Sorta Seafoam और Stormy Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि गूगल पिक्सल 6 को भारत में कब तक पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here