
मुंबई: ऋषि कपूर (Rishi kapoor) की सुपरहिट फिल्म हिना तो आपने जरूर देखी होगी। इस फिल्म में हिना नाम की लड़की का किरदार पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार (Zeba Bakhtiar) ने निभाया था। राज कपूर उनकी खूबसूरती देख इतने प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने जेबा को फिल्म हिना का ऑफर दिया। पहली ही फिल्म में उन्हें ऋषि कपूर के अपोजिट लीड रोल मिला।
बड़े नेता की बेटी हैं जेबा
जेबा बख्तियार पाकिस्तान के एक बड़े वकील और नेता याहया बख्तियार की बेटी हैं। जेबा के पिता पाकिस्तान के क्वेटा शहर के हैं जबकि उनकी मां ब्रिटिश हैं।
जेबा का जन्म 5 नवंबर 1965 को पाकिस्तान में हुआ था, जेबा का असली नाम शाहीन था। उन्होंने लाहौर और कतार से अपनी पढ़ाई पूरी की। हिना ने पाकिस्तानी टीवी सीरियल अनारकली से एक्टिंग डेब्यू किया था।
जेबा की पहली बॉलीवुड फिल्म हिना बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हिना फिल्म की वजह से आज भी जेबा को लोग हिना के नाम से याद करते हैं। एक हिट फिल्म देने के बाद अचानक जेबा गुमनाम हो गईं। सालों से उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया तो आइए जानते आखिर ये एक्ट्रेस कहां हैं और क्या कर रही हैं…
जेबा अब पाकिस्तानी टीवी शोज डायरेक्टर करती हैं। हिना फिल्म हिट होने के बाद जेबा का करियर कुछ खास नहीं चला। उन्होंने बॉलीवुड में मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा और चीफ साहब जैसी कुछ फिल्मों में काम किया था।
चार शादियां रचाई
जेबा ने सबसे पहले सलमान वालियानी से निकाह किया और उनकी एक बेटी भी हुई लेकिन दोनों का जल्द ही तलाक हो गया। इसके बाद जेबा ने दूसरी शादी एक्टर जावेद जाफरी के साथ साल 1989 में रचाई थी। सिंगर अदनान सामी से जेबा की तीसरी शादी बताई जाती है। अदनान और जेबा का एक बेटा अजान भी है। जेबा ने चौथी शादी पाकिस्तान के सोहेल खान लेघाड़ी से की। फिलहाल जेबा पाकिस्तान में खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।