how-to-identify-spam-on-whatsapp-and-what-to-do-about-it-news-update-today
how-to-identify-spam-on-whatsapp-and-what-to-do-about-it-news-update-today

इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है. कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp के बीटा वर्जन 2.21.1.1 में वॉट्सऐप अकाउंट को एक समय पर मल्टीपल डिवाइस में कनेक्ट करने के लिए ऑप्शन दिया गया है. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि मेन डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन न होने के बावजूद भी यह काम करेगा.

WABetaInfo की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि WhatsApp Web का चुनाव करने के बाद ऐप यूजर्स से उनका डिवाइस लिंक करने के लिए पूछ रहा है.

इसके नीचे एक और लाइन लिखी है जिसमें वॉट्सऐप बीटा को जॉइन करने के लिए कहा गया है जिसके बाद उन्हें मेन डिवाइस को कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फोन के अलावा वॉट्सऐप वेब, पोर्टल और डेस्कटॉप तीनों पर कनेक्ट हो सकता है. इसके अलावा एक स्क्रीनशॉट में यह भी कहा गया है कि एक साथ चार डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है.

  • और भी कई फीचर्स होंगे लॉन्च

इस बीटा वर्जन में और भी कई ऐसे फीचर्स दिखें हैं जिनपर कंपनी काम कर रही है. वॉट्सऐप के अनुसार यूजर्स को जल्द ही म्यूट, आर्काइव और डिलीट चैट और मैसेजेज फ्रॉम अ कम्पेनियन डिवाइस का फीचर मिल सकता है. उम्मीद है कि ये फीचर्स जल्द ही यूजर्स को मिल जाएंगे.

  • पब्लिक कंपनीपर कर सकती है बीटा वर्जन

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी WhatsApp Web के लिए पब्लिक बीटा वर्जन लाने की प्लानिंग में है जो यूजर्स बिना फोन कनेक्ट किए इसे इस्तेमाल करने देगा और कंपनी इसका फीडबैक ले सकेगी.

Amla-juice benefits : आंवला जूस का सेवन कब और कितनी मात्रा में करना चाहिए, जानें फायदे

  • अभी दो डिवाइस पर वॉट्सऐप चलाने के लिए इंटरनेट जरूरी

अभी की बात करें तो वॉट्सऐप को दो डिवाइस पर इस्तेमाल करने का एक ही तरी वेका है वो है WhatsApp Web और इस सर्विस का लाभ आप तभी ले सकते हैं

जब आपका डिवाइस इन्टरनेट से कनेक्टेड हो. अगर आपका मेन डिवाइस इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं है तो WhatsApp Web में आपको मैसेज नहीं मिलेगा जो कई बार बड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here