Modi government also handed over 450 acres of Kalyan land to a national industrialist, all rules were changed for Adani's cement company: Harsh Vardhan Sapkal
Modi government also handed over 450 acres of Kalyan land to a national industrialist, all rules were changed for Adani's cement company: Harsh Vardhan Sapkal

मुंबई : महाराष्ट्र में किसान अतिवृष्टि और बाढ़ से तबाह हो चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज भव्य कार्यक्रम में हवाईअड्डे का उद्घाटन करके अपनी प्रचार की भूख मिटाई, जबकि बाढ़ग्रस्त किसानों की मदद पर एक शब्द तक नहीं बोले। प्रधानमंत्री को जनता के जीवन-मरण से ज्यादा चुनावों और प्रचार की चिंता है, यह आज फिर साबित हुआ, ऐसी तीखी आलोचना महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल (Harshwardhan Vasantrao Sapkal) ने की।

इस संदर्भ में बोलते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आए और अपनी हमेशा की आदत के अनुसार खुद की ही तारीफ करते रहे। अधूरे हवाईअड्डे के उद्घाटन समारोह में भी उन्होंने कांग्रेस पर ही निशाना साधा। लेकिन उन्होंने नवी मुंबई हवाईअड्डे का नाम स्व. दि. बा. पाटील के नाम पर रखने की घोषणा नहीं की। दरअसल, वे खुद अपने नाम पर यह हवाईअड्डा रखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने दि. बा. पाटील (D.B.Patil) के नाम की घोषणा नहीं की।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादे किए थे, जैसे हर साल 2 करोड़ रोजगार, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये, किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य, 100 स्मार्ट सिटी इन सबका क्या हुआ, इसका जवाब प्रधानमंत्री ने नहीं दिया।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोला, लेकिन यही कांग्रेस सरकार थी जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे। कांग्रेस सरकार ने मुंबई हमले के आरोपी को फांसी दी थी। लेकिन मोदी सरकार ने पाकिस्तान की आईएसआई को पठानकोट हमले की जांच के लिए भारत में बुलाया था। 300 किलो आरडीएक्स लेकर आतंकियों ने पुलवामा में हमला किया, लेकिन मोदी सरकार उन्हें पकड़ नहीं सकी। पहलगाम हमले की बात सबको मालूम है। इसलिए मोदी को कांग्रेस पर हमला करने के बजाय यह बताना चाहिए कि उन्होंने अमेरिका के दबाव में “ऑपरेशन सिंदूर” क्यों रोक दिया।

प्रदेशाध्यक्ष सपकाल ने कहा प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे व्यक्ति से राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर जिम्मेदारी से बोलने और आचरण करने की अपेक्षा होती है, लेकिन मोदी गैरजिम्मेदारी से बोलकर और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का राजनीतिक फायदा उठाकर अपने पद और गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया हैं, यह अधर्म है।

10 साल पहले प्रधानमंत्री ने बिहार चुनाव के दौरान मुंबई आकर इंदू मिल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक का भूमिपूजन किया था, लेकिन उसका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। 2017 में मुंबई महापालिका चुनाव से पहले अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का जलपूजन किया था, उसका काम भी अब तक अधूरा है। आज उद्घाटन किए गए नवी मुंबई हवाईअड्डे का काम भी पूरा नहीं हुआ है, फिर भी स्थानीय निकाय चुनाव से पहले जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया गया, ऐसा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here