वरुण धवन Varun Dhawan और सारा अली खान Sara ali khan की फिल्म कुली नंबर 1 Coolie no.1 अमेजन प्राइम वीडियोज पर 25 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी. ट्रेलर देखकर तो फिल्म की कहानी कुछ वैसी ही लग रही है, जैसे 1995 में आई कुली की थी.
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ये फिल्म डेविड धवन David Dhawan की साल 1995 में आई गोविंदा और करिश्मा की फिल्म कुली नबंर 1 का रीमेक है.
Govinda after seeing #VarunDhawan's performance in #CoolieNo1 : pic.twitter.com/SOXrBAZm5R
— Ramta Jogi (@SaahRocks) November 28, 2020
बतौर डायरेक्टर डेविड धवन की ये 45 वीं फिल्म है. सारा, वरुण, परेश रावल,जावेद जाफरी और राजपाल यादव जैसे सीनियर एक्टर्स से सजी इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है. लोगों को ये ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. रिलीज के साथ ही कुली नंबर 1 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रहा है.
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर 1 अमेजन प्राइम वीडियोज पर 25 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी. ट्रेलर देखकर तो फिल्म की कहानी कुछ वैसी ही लग रही है, जैसे 1995 में आई कुली की थी.
#SaraAliKhan #CoolieNo1 #CoolieNo1OnPrime
Me after seeing that coolie no.1 trailer going to launch on 28th November. pic.twitter.com/zsDvResCcu— Pranav (@sawarkar_pranav) November 26, 2020
लेकिन देखने वालों को शायद ये पसंद नहीं आया. YouTube पर 3 घंटे में ट्रेलर को 4 लाख 80 हजार लोगों ने देखा है. वैसे YouTube पर ट्रेलर के लिए लाइक, डिसलाइक बटन को ऑफ कर रखा है. ट्विटर पर भी #CoolieNo1 ट्रेंड कर रहा है.