नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी देश में कोरोना के हालात को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोविड मिसमैनेजमेंट पर एक रिपोर्ट जारी की है। Rahul-gandhi-press-conference-live-covid-white-paper-latest-today-update
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से देश को जो दर्द पहुंचा है, लाखों लोगों की मौत हुई है. कोरोना ने क्या किया है, ये देश जानता है. उन्होंने कहा, “इस रिपोर्ट का मकसद उंगली उठाना नहीं है. हम गलतियों को इसलिए उभार रहे हैं, ताकि समय रहते उसे ठीक किया जा सके. समय रहते वैज्ञानिकों ने दूसरी लहर की भविष्यवाणी की थी. सरकार ने कदम नहीं उठाए. एक बार फिर हम वहीं खड़े हैं. तीसरी लहर आएगी. इसलिए हम कह रहे हैं कि सरकार को तैयारी करनी चाहिए.”
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को बिस्तर, दवा, ऑक्सीजन आदि की तैयारी करनी चाहिए. तेजी से टीकाकरण अभियान चला कर 100 फीसदी टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करना चाहिए. हमने विशेषज्ञों से बात कर यह रिपोर्ट बनाई है. इसका मकसद रास्ता दिखाने का है. श्वेत पत्र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके चार पहलू हैं:
कमी कहां रह गई, इसकी जानकारी होनी चाहिए.
तीसरी लहर की तैयारी की जाए. ऑक्सीजन, बिस्तर, दवाइयों की तैयारी.
कोरोना के आर्थिक-सामाजिक प्रभाव की बात. न्याय योजना की तरह गरीब लोगों, छोटे
व्यापारियों को आर्थिक मदद करे सरकार. न्याय की जगह कोई और नाम रख लें.