नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra-modi की ओर से शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)PM Kisan Sanmman Nidhi के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी किए जाने के अवसर को बीजेपी ने ‘‘उत्सव’’ के रूप में मनाने का फैसला किया है और इसके लिए उसकी ओर से आयोजित कार्यक्रमों में एक करोड़ किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.
बता दें कि इसके लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 25 दिसंबर का दिन देश के अन्नदाताओं के लिए बेहद अहम है। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।
Tomorrow's day is very important for the country's Annadatas. Will get the opportunity to release the next installment of PM-Kisan for more than 9 crores farmer families through video conferencing at 12 pm. Will also interact with farmers of many states on this occasion: PM Modi pic.twitter.com/dAaKcbU5tr
— ANI (@ANI) December 24, 2020
9 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए कम ट्रांसफर करेंगे
इस अवसर पर प्रधानमंत्री 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की रकम ट्रांसफर करेंगे. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 6 राज्यों के किसानों से संवाद भी करेंगे और किसान सम्मान निधि और किसानों के कल्याण के लिए सरकार की तरफ से की गई अन्य पहल के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ अन्य बीजेपी नेता देश भर में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और किसानों से संवाद भी करेंगे.
बीजेपी ने ये कार्यक्रम ऐसे समय में तय किया है कि जब दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान पिछले चार हफ्ते से अधिक समय से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वो इन कानूनों को रद्द किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि सरकार ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है.
ये कार्यक्रम ऐसे दिन है जब देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी मनाई जाएगी. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी इस दिन को ‘‘सुशासन दिवस’’ के रूप में मनाती है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करेंगे.
देश के 19,000 से ज्यादा स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे
उन्होंने कहा कि इस उत्सव के अवसर पर बीजेपी के नेता और देश भर के किसान अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. देश के 19,000 से ज्यादा स्थानों पर ये कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में देश के एक करोड़ से ज्यादा किसानों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश में 3000 स्थानों में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजधानी के मेहरौली और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारका सेक्टर 15 में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. किसानों के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की जानकारी देते हुए सिंह ने दावा किया कि देश का किसान प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि देश के किसान को भरोसा है कि देश की खेती-किसानी का यदि कोई भला कर सकता है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : FASTag : 1 जनवरी से हर वाहन के लिए फास्टैग अनिवार्य