Madhya Pradesh - Gwalior- 10-killed-in-bus-and-auto-collision-nine-women-also-among-the-dead
Madhya Pradesh - Gwalior- 10-killed-in-bus-and-auto-collision-nine-women-also-among-the-dead

ग्वालियर: मध्यप्रदेश Madhya Pradesh के ग्वालियर Gwalior में मंगलवार सुबह ऑटो और बस की आमने-सामने से हुई टक्कर Bus-and-auto-collision में 13 लोगों की मौत13-killed हो गई। इनमें ऑटो ड्राइवर और इसमें बैठी 12 महिलाएं शामिल हैं। सभी महिलाएं आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाने जा रही थीं। 9 महिलाओं और ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। तीन महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया।

ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था, जबकि बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। हादसा आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुरानी छावनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। मृतकों में से 9 की पहचान हो गई है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मौत ने सभी को एक ऑटो में किया
बताया जा रहा है कि सभी 12 महिलाएं दो ऑटो से जा रही थीं, लेकिन एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया तो उसमें बैठी महिलाओं को भी दूसरे ऑटो वाले ने बैठा लिया।

यह खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here