dhananjay-munde-rape-allegations-woman-singer-withdraws-complaint
dhananjay-munde-rape-allegations-woman-singer-withdraws-complaint

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे Dhananjay Munde के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली महिला सिंगर रेणु शर्मा Renu Sharma ने बड़ा यू टर्न लेते हुए शुक्रवार को उनके खिलाफ लगाए सभी आरोप वापस ले लिए हैं। रेणु की ओर से ओशिवरा पुलिस स्टेशन में एक कंप्लेंट भी दर्ज करवाई गई थी। यहां के एक अधिकारी ने कंप्लेंट वापस लेने की पुष्टि भी की है।

रेणु ने सोशल मीडिया में अपने हाथ से लिखा एक लैटर पोस्ट किया है। जिसमें उसने कंप्लेंट वापस लेने की पुष्टि की है।

उन्होंने सोशल मीडिया लिखा है…

मैंने श्री धनंजय मुंडे के खिलाफ शादी के वादे और बलात्कार का जो आरोप लगाया था उसके लिए मेरा निम्नवत निवेदन है।

>>मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरी बहन और धनंजय मुंडे के बीच कुछ समय से दरार आई और कोर्ट में केस के शुरू होने से भी मुझ पर मानसिक दबाव था। उनके खिलाफ जाते हुए देख मुझे लगा कि मैं कोई बड़े राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हो रही हूं और कुछ लोग मेरे कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं।

>>यह सब गलत है। मैं अपने घर के किसी भी व्यक्ति का नाम खराब रिश्तो से बचने के लिए यहां नहीं करना चाहती। अंत में मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं धनंजय मुंडे के खिलाफ दायर शिकायत को पूरी तरह से वापस ले रही हूं। मैं उनके खिलाफ ऐसी किसी भी शिकायत का पीछा नहीं करना चाहती।

>>रिकॉर्ड के लिए मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मुझे शादी के वादे के उल्लंघन और बलात्कार की कोई शिकायत नहीं है और ना ही कोई अयोग्य फोटो व वीडियो है। यह स्टेटमेंट में पूरे होशो हवास में दे रही हूं।

धनंजय मुंडे पर महिला ने पहले यह लगाया था आरोप

37 साल की एक महिला ने धनंजय मुंडे पर बलात्कार का आरोप लगाया था। उसने 10 जनवरी को मुंबई पुलिस कमिश्ननर को एक पत्र लिखकर बताया था कि मुंडे ने 2006 में कई बार उसके साथ बलात्कार किया था। हालांकि, मुंडे ने बलात्कार के आरोपों को आधारहीन बताया था, लेकिन यह खुलासा किया है कि वो शिकायतकर्ता की बहन के साथ रिश्ते में थे और उससे उनके दो बच्चे हैं।

मुंडे ने कहा था: मुझे बदनाम कर ब्लैकमेल कर रही है महिला
महिला के इस आरोप पर धनंजय मुंडे ने सफाई देते हुए इसे बेबुनियाद करार दिया था। मुंडे ने कहा था, ‘वे मुझे बदनाम करके ब्लैकमेल कर रहे हैं।’

मुंडे ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में कहा था कि करुणा शर्मा से एक बेटा और बेटी हैं। दोनों को उन्होंने अपना नाम भी दिया है। उनकी पत्नी, दोस्तों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी है। ये बच्चे उनके साथ रहते हैं। उनके परिवार ने इन बच्चों को अपने परिवार के सदस्य की तरह स्वीकार किया है। करुणा शर्मा नाम की महिला की देखभाल की जिम्मेदारी भी उन्होंने अपने कंधे पर ली है।

हेही वाचा: धनंजय मुंडेंच्या विरोधातील बलात्काराची तक्रार अखेर मागे!

मुंडे ने कहा था,’2019 से करुणा शर्मा और उनकी बहन रेणु शर्मा ने मुझे ब्लैकमेल कर पैसे की मांग शुरू कर दिए। मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई। उनके भाई बृजेश शर्मा भी इस काम में शामिल थे।

इस संबंध में मैंने 12 नवंबर 2020 को पुलिस में कंप्लेंट भी दर्ज करवाई थी। उनकी ओर से लगातार सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था, जिसके बाद मैंने ऐसी सामग्री को रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

यह याचिका अभी भी पेंडिंग है।’ मुंडे ने आखिर में कहा था,’यह पूरा मामला ब्लैकमेलिंग, झूठ फैलाने और बदनाम करने के लिए बनाया गया है, इसलिए कृपया ऐसे आरोपों पर विश्वास न करें।’

  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here