delhi-farmers-protest –farmer suicides-delhi border- kisan-andolan-farm-laws
delhi-farmers-protest –farmer suicides-delhi border- kisan-andolan-farm-laws

नई दिल्ली : किसान आंदोलन का आज 46वां दिन है. किसान संगठनों और सरकार के बीच 8वें राउंड की मीटिंग भी बेनतीजा रहने के बाद किसानों का आंदोलन Farmers Protest जारी है. अब अगली मीटिंग 15 जनवरी को होनी है. वहीं कल सिंघु बॉर्डर पर एक किसान ने आत्महत्या कर ली.

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 46वां दिन है. किसान और सरकार के बीच हुई मीटिंग्स में फिलहाल कोई हल नहीं निकला है, इसलिए बॉर्डर सील ही हैं.

यह भी पढ

सिंघु और टीकरी बॉर्डर पूरी तरह बंद हैं. वहीं दिल्ली से अन्य बॉर्डर जैसे गाजीपुर और चिल्ला को एक तरफ से बंद रखा गया है. जानिए दिल्ली की बाकी सीमाओं की क्या स्थिति है.

यह भी पढ़ें : देशात नक्की कोणती ‘शाही’?;संजय राऊतांचा भाजपला सवाल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस Delhi NCR Latest Traffic Updates के मुताबिक हरियाणा के लिए दौराला, झरोडा (सिंगल रोड), कापसहेड़ा, बडुसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं.

सिंघु और टीकरी समेत ये बॉर्डर बंद

सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. लोगों को लामपुर, सफियाबाद, पल्ला और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और नेशनल हाईवे 44 से बचने को कहा गया है. वहीं टीकरी, धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं. वहीं झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया और पैदल चलने वालों के लिए खुला है.

चिल्ला बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर को नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ आने वाले ट्रैफिक के लिए बंद रखा गया है.

दिल्ली की तरफ आ रहे लोगों से आनंद विहार, डीएनडी, अपसरा, भोपुरा और लोनी बॉर्डर को इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली की तरफ से नोएडा जा सकते हैं. लेकिन नोएडा से दिल्ली आने के लिए रास्ता ब्लॉक है. इस वजह से आपको न्यू अशोक नगर या डीएनडी से घूमकर आना होगा.

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो होने वाले बच्चे को होगा नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here