bird-flu-800-chicken-died-in-parbhani-maharashtra-cm-uddhv-thackeray
bird-flu-800-chicken-died-in-parbhani-maharashtra-cm-uddhv-thackeray

औरंगाबाद (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र Maharashtra के परभणी जिले के मुरुम्बा गांव स्थित पॉल्‍ट्री फार्म में 800 मुर्गियों Bird Flu की मौत हो गई है. परभणी के जिलाधिकारी दीपक मुंगलीकर ने पहले घटना के बाद जानकारी दी थी कि मुर्गियों की मौत की वास्तविक वजह जानने के लिए नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. अब इसकी जांच रिपोर्ट आ गई है और उसमें पुष्टि हुई है कि ये मौतें बर्ड फ्लू से हुई हैं.CM उध्दव ठाकरेंने Uddhav thackeray आज शाम को एक बैठक बुलाई है.

दो दिनों में मराठवाड़ा इलाके के मुरुम्बा गांव में 800 मुर्गियां मरी हैं, जिस पॉल्ट्री फार्म में मुर्गियों की मौत हुई है उसे स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) चलाता है.

डीएम के अनुसार इस पोल्ट्री फार्म में करीब आठ हजार मुर्गियां हैं. 800 मुर्गियों की मौत दो दिनों में हुई है. अब इस गांव के 10 किमी दायरे में आने वाले इलाकों में मुर्गियां नहीं भेजी जाएंगी.

महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू का यह पहला मामला सामने आया है. ऐसे में अब आठ राज्‍यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है.

हेही वाचा l Maratha reservation : मराठा आरक्षणासंदर्भात सोमवारी नवी दिल्लीत वकिलांची बैठक

केरल, राजस्थान, महाराष्‍ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है.

इस बीच, केंद्र ने विभिन्न चिड़ियाघर प्रबंधनों को निर्देश दिया कि वे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को दैनिक रिपोर्ट भेजें और ऐसा तब तक जारी रखें जब तक कि उनके इलाके को रोगमुक्त घोषित नहीं कर दिया जाता.

यह भी पढ़ें : Bird flu in Maharashtra:महाराष्ट्रात कोंबड्यांचा मृत्यू ‘बर्ड-फ्लूने’च;मुख्यमंत्र्यांनी बोलावली आज बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here