bank-holidays-in-november-2023-banks-closed-for-almost-15-days-in-various-states-cities-in-nov-check-full-list-news-update-today
bank-holidays-in-november-2023-banks-closed-for-almost-15-days-in-various-states-cities-in-nov-check-full-list-news-update-today

नवी दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से जारी सितंबर 2022 के कैलेंडर में दूसरे शनिवार व रविवार के अलावा और 7 दिन बैंक बंद रहेंगे. त्योहार के सीजन में अगर आप बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज अगले महीने के लिए टाल रखे हैं तो थोड़ा एलर्ट हो जाइए. क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी सितंबर 2022 के कैलेंडर में कुल 7 दिन के बैंक हालिडे का जिक्र है. इन छुट्टियों में दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल नहीं है. अगर इन साप्ताहिक छुट्टियों को मिला दें तो बैंकों की बंदी वाले दिन और बढ़ जाएंगे.

कैलेंडर के हिसाब से राज्यवार कुल 7 आधिकरिक छुट्टियां होने के बारे में बताया गया है. सितंबर महीने में देश के सभी राज्यों में लगभग 11 दिन बैंक बंद हो सकते हैं. अगले महीने केरल का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार ओणम भी पड़ रहा है. ऐसे में वहां बैंक बाकी राज्यों के मुकाबले ज्यादा दिन बंद रह सकते हैं.

 इन त्योहारों पर बंद रहेंगे बैंक

सितंबर महाने में श्री नारायण गुरु जयंती, कर्मा पूजी, फर्स्ट ओणम, थिरुओणम, इंद्रजाता, श्री नारायण गुरु जयंती, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस और नवरात्र के त्योहार पड़ रहे हैं. इन खास मौकों पर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

 इन राज्यों में इस दिन बैंक रहेंगे बंद

>> सितंबर- महीने की शुरुआत हॉलिडे से होगी. गुरुवार के दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.

>> सितंबर- कर्मा पूजा पड़ने के कारण झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. 

>> सितंबर- फर्स्ट ओणम के मौके पर केरल में बैंक बंद रहेंगे.

>> सितंबर – थिरुओणम के कारण इस दिन भी केरल में बैंक बंद रहेंगे.

>> सितंबर – इंद्रजात्रा के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

>> सितंबर – श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर भी केरल में बैंक बंद रहेंगे.

>> सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर केरल में बैंक बंद रहेंगे.

>> सितंबर – मणिपुर में राज्य के विशेष पर्व ‘मेरा चोरेन होबा’ की वजह से और राजस्थान में नवरात्र स्थापना के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here